मुंबई: असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में लाखों लोगों का नाम कटने के बाद से दुसरे राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजपुरोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से असम में एनआरसी लागू हुआ है. उसी तरह मुंबई में भी लागू होना चाहिए. बीजेपी नेता राज पुरोहित का कहना है कि मुंबई में भी अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर बंगलादेशी रह रहे है. इसलिए यदि असम जैसे राज्य में एनआरसी लागू हो सकता है तो फिर मुंबई में क्यों नही लागू हो सकता है.
मुंबई में भी एनआरसी लागू किया जाय उन्होंने मुंबई के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, एसीएस होम, मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य चुनाव आयोग को इस मामले में पत्र लिखा है. ताकि मुंबई में रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान हो सके. बीजेपी विधायक राज पुरोहित का कहाना है कि सरकार का फैसला काफी अच्छा है इसलिए वे चाहते है कि सरकरा इस कानून को मुंबई समेत पूरे देश में लागू करे.
Maharashtra: If NRC can be implemented in Assam than NRC should be implemented in Mumbai&across the https://t.co/qfc1lWqiEB I have written to District collector Mumbai, ACS Home, CP Mumbai, State EC to implement NRC&identify the Bangladeshis in Colaba&Mumbai: Raj Purohit, BJP MLA pic.twitter.com/gXtO3d5o8K
— ANI (@ANI) August 1, 2018
गौरतलब हो कि असम में 30 जुलाई को एनआरसी का अंतिम मसौदा प्रकाशित किया गया था. जिसमें 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.89 करोड़ के नाम शामिल किए गए. इसमें से 40 लाख लोगों को लिस्ट से बाहर रखा गया. जिसके बाद से राजनीतिक सियासत गरमा गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी पार्टियों के लोग सरकार पर हमला करने लगी