BJP Leader Shot Dead: जौनपुर में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या
Credit- Pixabay

जौनपुर, 7 मार्च : जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर भजपा जिला महामंत्री प्रमोद कुमार यादव की हत्या कर दी. दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं, जल्दी घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

गुरुवार सुबह प्रमोद कुमार यादव (52 वर्ष) अपने घर से कार से निकले ही थे कि बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर शादी कार्ड देने के बहाने गोली मार दी. गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित पार्टी के तमाम नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए. यह भी पढ़ें : अभिषेक बनर्जी की पत्नी के मामले में अदालत के दिशानिर्देश के खिलाफ ईडी की याचिका अस्वीकार

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि घटना की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, इस पर पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है. दो बाइक पर तीन हमलावर थे, जिनमें से दो एक पर थे और एक शख्स एक बाइक पर अकेला था. मृतक प्रमोद यादव को 2012 में मल्हनी विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन इनका पर्चा खारिज हो गया था. इस दौरान धनजंय सिंह की दूसरी पत्नी जागृति सिंह भी चुनाव लड़ रही थी और सपा से कद्दावर नेता पारसनाथ यादव भी चुनाव मैदान में थे. पारसनाथ यादव चुनाव जीत गए थे.