Bijnor Shocker: अपराधियों को पकड़ने के नहर में कूदी पुलिस, करंट लगने से कांस्टेबल की मौत; साथी सिपाही घायल (Watch Video)
Photo- @SachinGuptaUP/X

Bijnor Shocker: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुई है, जहां ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की करंट लगने से मौत हो गई. मामला शुक्रवार रात का है जब कुछ अपराधी एक ट्रक चालक से मारपीट कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधी गोली चलाकर भागने लगे. भागते वक्त आरोपियों की कार नगीना रोड स्थित गढ़ी चौराहे पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर नहर में जा गिरी. उन्हें पकड़ने के लिए कांस्टेबल मनोज (38) और गंगाराम भी नहर में कूद गए. इसी दौरान बिजली का एक तार टूटकर नहर में गिर पड़ा, जिससे पूरा पानी करंट से भर गया.

करंट लगने से कांस्टेबल मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढें: Bijnor Gang Rape Case: बिजनौर में मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप, न्यूड वीडियो वायरल करने पर चार आरोपी गिरफ्तार; 2 की तलाश जारी

Warning: Disturbing video

2 बदमाश फरार, एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिषेक के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने बिजली कटवाकर दोनों सिपाहियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.  वहीं, कार में सवार तीन में से एक बदमाश नीरज, जो चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव झाल का रहने वाला है, घायल हालत में पकड़ा गया. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. पकड़े गए नीरज से पूछताछ जारी है.

विभागीय कार्रवाई भी शुरू

कांस्टेबल मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है. यह घटना न सिर्फ पुलिस विभाग के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी एक चेतावनी है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किस खतरे से गुजरते हैं.