Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद कल वोटों की गिनती की जायेगी. सुरक्षा के लिहाज से काउंटिंग सेंटर पर किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव आयोग की तरफ से जहां स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 19 कंपनियों को तैनात कर दी गई है. वहीं सुरक्षा के लिए से काउंटिंग सेंटर पर तीन लेयर की सुरक्षा होगी. सबसे अंदर वाले कोर पर पैरामिलिट्री, मध्य में बिहार मिलिट्री पुलिस और सबसे बाहर वाले कोर में जिला आर्म्स पुलिस के हवाले जिम्मेदारी होगी.
बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रीनिवास (HR Srinivasa) सोमवार को वोटों की गिनती को लेकर कहा कि सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. सभी केन्द्रों पर सुरक्षा चाक चौबंद होंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 38 मतदान केन्द्रों पर वोटों की गिनती होती थी. लेकिन इस बार 55 काउंटिंग स्टेशन हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर काउंटिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई गई है. यह भी पढ़े: Bihar Exit Polls Result 2020: अगर बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार तो तेजस्वी बनाएंगे इतिहास, तोड़ेंगे दिग्गजों का रिकॉर्ड
जिला प्रशासन ने धारा 144 का आदेश दिया है। इस साल हमारे पास 38 की जगह 55 काउंटिंग स्टेशन हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर ये किया गया है: बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त https://t.co/C2goXiq9dD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 3 चरणों में 28 अक्टूबर को 71 सीटों, 3 नवंबर 94 सीटों और 7 नवंबर 78 सीटों पर वोट डालें गए. तीसरे और अंतिम दौर के मतदान के बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार राज्य आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है. वहीं राज्य में 15 साल तक शासन करने वाले नीतीश कुमार फिर से वापस नहीं आते दिख रहे हैं.