बिहार में मेडिकल टीम और पुलिस के जवानों पर लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे कोरोना वायरस के प्रति उन्हें जागरूक करने पहुंचे थे. इस घटना में कई पुलिस के जवान घायल हो गए. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल कोरोना वायरस के प्रकोप, सोशल डिस्टेंसिंग और उससे जुड़ी जानकारी देने के पुलिस और मेडिकल टीम बिहार के हरसिद्धी ब्लॉक में पहुंची थी. लेकिन इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस और मेडिकल टीम की बात नहीं सुनी. इसी दरम्यान भीड़ हिंसक हो गई और उन्होंने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के पांच जवान और मेडिकल टीम का एक सदस्य घायल हो गया.
बता दें कि बिहार की तरह बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी मेडिकल टीम और पुलिस के जवानों पर हमला किया गया था. जब टीम वहां कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स को लेने पहुंची तो लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. वहीं इस घटना के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर रासुका लगाने और उनकी संपत्ति को कुर्क कर के भरपाई करने का आदेश दिया है.
ANI का ट्वीट:-
So, Block Development Officer (BDO) along with a medical team&Police went there to create awareness on #COVID19 among them. But they didn't listen & became violent. We rescued everyone from there but a health official & 5 police personnel were injured: Police (15.4) #Bihar https://t.co/MjHRbXdER2
— ANI (@ANI) April 15, 2020
अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अगर बुधवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो बिहार के नालंदा, मुंगेर, पटना और वैशाली जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के छह नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 72 हो गये हैं जबकि इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.