Bihar: बिहार में लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला
(Photo : X)

पटना, 17 दिसंबर : बिहार के रोहतास जिले में शनिवार से लापता एक युवक का शव रविवार सुबह एक पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतक की पहचान जिले के दावथ थाना अंतर्गत पंडरिया गांव के मूल निवासी फूल बदन राम (23) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि पीड़ित की पहले हत्या की गई और फिर उसे पेड़ से लटका दिया गया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित शनिवार से लापता था और उसके परिवार के सदस्यों ने पूरी रात उसकी तलाश की. रविवार को जब लोग सुबह टहलने निकले तो उन्होंने फूल बदन राम का शव पेड़ से लटका देखा. यह भी पढ़ें : मराठा समुदाय 23 दिसंबर को अपनी अगली कार्ययोजना का खाका तैयार करेगा : जरांगे

दावथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, ''हमें पंडरिया गांव में एक व्यक्ति के पेड़ से लटके होने के बारे में पता चला. हम वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित की पहले हत्या की गई और फिर उसे पेड़ से लटका दिया गया. उसके शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं.''