![Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी की सभा में उमड़ी भीड़ से NDA कैंप में टेंशन, मगर क्या जनसैलाब वोटों में होगा तब्दील? Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी की सभा में उमड़ी भीड़ से NDA कैंप में टेंशन, मगर क्या जनसैलाब वोटों में होगा तब्दील?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/46-3-380x214.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है. लोगों की उड़ती भीड़ से महागठबंधन खेमा जहां खुश है. तेजस्वी यादव की रैलियों में मैदान भीड़ से खचाखच भरी दिखाई दे रही है. वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में उमड़ती भीड़ को लेकर चिंता दिखाई दे रही है. वैसे तो बीजेपी ताल ठोंक रही है कि उनकी और नीतीश कुमार की सरकार फिर से बिहार में वापसी करेगी. लेकिन लोगों की उमड़ती भीड़ को देख तेजस्वी यादव भी कह रहे हैं कि यह बदलाव का संकेत है. उनका मानना है किस बार जनता उन्हें मौका देगी.
वैसे चुनाव में भीड़ का जमा होना एक बात है लेकिन उनका वोट पाना दूसरी बात है. चुनाव के दौरान लोग किसे वोट देते हैं और किसकी सरकार को मौका देंगे यह तो आने वाला परिणाम ही बताएगा. लेकिन जीत के लिए तेजस्वी यादव ने जिन मुद्दों को उठाया है उससे भीड़ ज्यादा करीब आती नजर आ रही है. जैसे कि सरकार बनते ही '10 लाख नौकरियां देंगे. उसके अलावा एज्युकेशन, सड़के जैसी जरूरी मुद्दों के दम पर जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा तेजस्वी मौजूदा नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साध रहें हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव रचेंगे इतिहास, बनेंगे बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री.
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण में 1,066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.