Sexual Abuse Case at Badlapur School: बदलापुर रेप केस में बड़ा अपड़ेट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी अक्षय शिंदे
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : X)

Sexual Abuse Case at Badlapur School: बदलापुर में दो नाबालिग लड़कियों से कथित बलात्कार के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को कल्याण की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आदर्श विद्या प्रसारक संस्था (एवीपीएस) स्कूल में पढ़ने वाली 4 और 6 साल की दो नर्सरी की लड़कियों से जुड़े मामले में 23 वर्षीय शिंदे को तीन दिन की दूसरी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आज कोर्ट में पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लड़कियों के साथ 12 और 13 अगस्त को स्कूल के शौचालय में कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था.

17 अगस्त को इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और 26 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले में कल्याण बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने आरोपी का बचाव नहीं करने का फैसला किया था.

ये भी पढें: Video: बदलापुर की घटना के विरोध में उद्धव ठाकरे ने किया साइलेंट प्रोटेस्ट, दादर में मुंह पर काली पट्टी लगाकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बदलापुर के स्कूल में यौन शोषण मामले की सुनवाई विशेष महिला जज वीए पात्रावाले की अदालत में हुई. इस दौरान सरकारी वकील ने बताया कि मामले में पोक्सो के तहत आरोप जोड़े गए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एवीपीएस के न्यासी बोर्ड को निलंबित कर दिया गया है और फिलहाल इसके कामकाज को संभालने के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया गया है.