Video: कांग्रेस, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी ने शनिवार को पूरे महाराष्ट्र में बदलापुर की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुंबई के दादर में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने समर्थकों के साथ मुंह पर काली पट्टी लगाकर विरोध जताया. हाथों में काले झंडे लेकर इस समय बड़ी तादाद में बारिश के बावजूद शिवसेना उद्धव गुट के समर्थक और कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
उद्धव ठाकरे ने इस समय कहा की ,' जब हमने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की तो सरकार घबरा गई, इसको देखते हुए सरकार ने अपने चेले -चपाटों को कोर्ट में भेज दिया. ठाकरे ने कहा की ,' हमें कोर्ट की तरफ से तारीख पर तारीख मिल रही है. न्याय कब मिलेगा , लेकिन हमें न्याय मिलने का विश्वास है. उन्होंने कहा की , कोर्ट ने कल काफी तत्परता दिखाई, इसके लिए अभिनंदन. ये भी पढ़े :Maharashtra: महाराष्ट्र बंद पर संजय राउत ने कहा, पीएम मोदी तक पहुंचानी है महिलाओं की आवाज
दादर में शिवसेना उद्धव ठाकरे ने किया साइलेंट प्रोटेस्ट
Shivsena #LIVE | लेकीबाळींच्या सुरक्षेसाठी आमचा लढा सुरूच राहणार! | #निषेध #आंदोलन | UddhavSaheb Thackeray | शिवसेना भवन, दादर, मुंबई ⬇️ https://t.co/N0J1UrqjLk
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) August 24, 2024
बता दें की बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों को बदलापुर घटना के विरोध में 24 अगस्त को महा विकास आघाडी की ओर से बुलाए गए बंद पर रोक लगा दी थी.