Bhopal: साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, 2 मिनट में UPI वॉलेट से उड़े 97,129 रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

भोपाल: साइबर धोखाधड़ी के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. एक ऐसा ही नया मामला चूनाभट्टी थाने में दर्ज किया गया. एक 20 वर्षीय युवक इस धोखाधड़ी का शिकार हुआ. दरअसल युवक को एक कॉल किया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट कंपनी का कार्यकारी बताकर फोन किया और दो लेनदेन में युवक के बैंक अकाउंट से 97,129 रुपये निकाल लिए. रिपोर्ट के अनुसार युवक के पिता का निधन हो गया है और घरेलू सहायिका का काम करने वाली उसकी मां ने बेटी की शादी के लिए पैसे बचाए थे. Cyber Fraud Helpline: अगर हुए है साइबर धोखाधड़ी के शिकार, तो तुरंत गृह मंत्रालय के इस नंबर पर करें रिपोर्ट, बच जाएगी आपकी मेहनत की कमाई.

अब परिवार यह सोचकर काफी तनाव में है कि वे शादी के लिए पैसों का इंतजाम कैसे करेंगे. परिवार को उम्मीद है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनसे पैसे वसूल करेगी. शिकायतकर्ता 20 वर्षीय चूनाभट्टी क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति है. वह एक किराना दुकान पर काम करता है और पार्ट टाइम डीजे ऑपरेटर का भी काम करता है.

शिकायतकर्ता के पिता का 2009 में निधन हो गया था जिसके बाद मां ने उन्हें और उनकी तीन बहनों को घरेलू सहायिका के रूप में पाला. उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है. परिवार अब उसकी दूसरी बहन से शादी करने की योजना बना रहा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आकाश की मां ने उसकी बहन की शादी के लिए उसके बैंक खाते में पैसे जमा किए थे. उन्होंने अपने बैंक खाते को UPI लिंक्ड ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट से लिंक किया और उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 नवंबर को शाम करीब 4 बजे जब उन्होंने अपने यूपीआई लिंक्ड ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट से एक दुकान पर 520 रुपये का भुगतान किया. इस भुगतान के बाद उनके बैंक खाते से पैसे कट गए, लेकिन दुकान मालिक के खाते में पैसे नहीं आए. इसके बाद शिकायतकर्ता ने रिफंड का अनुरोध करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट के कस्टमर केयर नंबर के लिए इंटरनेट पर सर्च किया और एक ऑनलाइन धोखेबाज के जाल में फंस गया. जालसाज ने इंटरनेट पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डाला था.

जब उसने नंबर पर कॉल किया, तो ऑनलाइन जालसाज ने खुद को ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट कंपनी के एक्जीक्यूटिव बताया और रिफंड के लिए UPI लिंक्ड ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट का विवरण देने के लिए कहा. इसके तुरंत बाद दो लेन-देन में उसके अकाउंट से 97,129 रुपये कट गए.

जल्द ही उसे एहसास हुआ कि उसे एक ऑनलाइन धोखेबाज ने ठगा है और उसने मामले की सूचना साइबर-क्राइम ब्रांच को दी. साइबर क्राइम ब्रांच ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की और केस दर्ज करने के लिए चूनाभट्टी थाने में भेज दिया.

आकाश ने कहा कि वह फिर कभी किसी ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट का इस्तेमाल नहीं करेगा. उसने कहा उम्मीद है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कमाई बरामद कर लेगी.