आज ही निपटा लें बैकों से जुड़े सभी काम, क्योंकि इस वजह से अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
30 मई से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी (Photo Credits : Facebook)

नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो आज ही उसे निपटा लें क्योंकि आपके पास सिर्फ आज का ही समय बचा है. दरअसल, सरकारी बैंकों के लाखों कर्मचारी और अधिकारी बुधवार से दो दिन के देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे है. यह हड़ताल वेतन में उचित वृद्धि नहीं करने के चलते की जा रही है.

हड़ताल का आह्वान भारतीय बैंक संघ के वेतन में केवल दो फीसदी की बढ़त के विरोध में किया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि इस साल उनके वेतन में दो फीसदी की वृद्धि की गई है, जबकि पिछले साल 15 फीसदी की वृद्धि की गई थी. इसलिए इसके विरोध में लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के मुताबिक यह हड़ताल 30 मई को सुबह छह बजे शुरू होगी और एक जून को सुबह छह बजे तक चलेगी. बैंककर्मी वेतन संशोधन जल्द करने की मांग कर रहे हैं. उनका वेतन संशोधन एक नवंबर, 2017 को ही किया जाना था.

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेकंटचलम ने कहा था कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने 31 मार्च, 2017 को बैंकों के कुल वेतन बिल पर दो फीसदी की वृद्धि की पेशकश की थी, जबकि पिछले 10वें उभयपक्षीय मजदूरी निपटारे में, जो एक नवंबर, 2012 से प्रभावी था, आईबीए कुल वेतन बिल में 15 फीसदी की वृद्धि करने पर सहमत हुआ था.

उन्होंने कहा कि सरकार ने आईबीए से एक नवंबर, 2017 से पहले वेतन संशोधन समझौते को पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन इसमें देरी हो रही है.

इस दौरान बैंकिंग सेवाओं के बंद रहने से आप प्रभावित हो सकते हैं. इस हड़ताल से लोगों को पैसे निकालने-जमा करने, चेक जमा करने, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने जैसे कई कामों के लिए दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा.