
Saif Ali Khan Attack Case: 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुए हमले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जो करीब 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है.
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं था. शुरुआती जांच के बाद यह सामने आया है कि आरोपी का इरादा केवल चोरी करने का था, लेकिन सैफ अली खान के सामने आ जाने पर उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक चोट रीढ़ की हड्डी के पास थी. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इमरजेंसी सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई है. डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ अब 'खतरे से बाहर' हैं और उन्हें 20 जनवरी तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
Actor Saif Ali Khan''s attacker Bangladeshi, had changed name to Vijay Das after entering India: Mumbai police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुस रहा है और उसका केवल चोरी करने का इरादा था. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने भारत में अवैध प्रवेश कैसे किया और उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है.