Ayodhya Verdict: अयोध्या केस में शनिवार को आएगा फैसला, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 9-11 नंवबर तक रहेंगे बंद
अयोध्या में पुलिस के जवान | सांकेतिक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

अयोध्या (Ayodhya) के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Land Dispute Case) में शनिवार को आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी स्कूल (School), कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र 9 नवंबर से 11 नंवबर तक बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के नेतृत्व वाली संविधान पीठ (Constitution Bench) शनिवार को अयोध्या विवाद पर सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी. इस फैसले के मद्देनजर योगी सरकार ने एहतियातन यह निर्देश दिया है.

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए. यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें.अफवाहों पर कतई ध्यान न दें. यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगा अपना फैसला.

अयोध्या मामले में फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, ऐतिहासिक फैसले से पहले राम की नगरी अयोध्या छावनी में बदल गई है. जमीन से आसमान तक पुलिस निगरानी की व्यवस्था की गई है. शहर के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. आसमान से ड्रोन कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं.