लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए आज होनेवाली धर्मसभा (Dharm Sabha) की तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रशासन ने शहर में शिवसेना (Shiv Sena) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अलग-अलग कार्यक्रमों से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पूरा शहर छावनी बन गया है. अयोध्या और फैजाबाद में पहले ही धारा 144 लागू की गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए पीएसी (प्राविंसियल आम्र्ड कांस्टेबुलरी) और कमांडो सहित 70 हजार जवानों की तैनाती की गई है.
राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से 25 नवंबर को धर्मसभा आयोजित की जा रही है. भक्तमल मैदान में आज 12 बजे से 5 बजे तक वीएचपी की धर्मसभा का आयोजन होगा. इस धर्मसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और शिवसेना सहित कई संगठन शामिल होने वाले है.
Security has been tightened in Ayodhya ahead of the separate events of Shiv Sena and VHP being organised in the city today over the matter of #RamTemple. pic.twitter.com/7pHNcrEl2w
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होनेवाले हैं. वहीं पुलिस विवादित स्थल पर मौजूदा व्यवस्था से कोई छेड़छाड़ नहीं होने देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.खबरों की मानें तो यह आदेश दिया गया है कि विवादित स्थल पर मौजूदा व्यवस्था से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.
Visuals from Ayodhya. VHP and Shiv Sena are organising separate events in the city today over the matter of #RamTemple. pic.twitter.com/kKKFBhaTR0
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
We’ve made all the arrangements for the programme (VHP’s dharma sansad). We’ve allotted spaces for parking, bypass is running smoothly & we’ll ensure it stays like that. ‘Darshan’ will be from the usual routes. We’ll do everything in an organized way: DIG Ayodhya, Omkar Singh pic.twitter.com/igqgu5WgCR
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबिल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.
गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार इस मुद्दे पर फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. एक तरफ, सरकार ने कहा है कि 'राम भक्त' अयोध्या में एकत्रित हो सकते हैं और धार्मिक रीति रिवाज कर सकते हैं, दूसरी तरफ सरकार ने पुलिस और जिला प्रशासन को सुरक्षा कड़े करने का आदेश दिया है.