लखनऊ: शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या (Ayodhya) पहुंच चुके है. परिवार के साथ अयोध्या पहुंचने के बाद उद्धव ठाकरे लक्ष्मण किले के लिए रवाना हुए. वहीं पूरी अयोध्या किले में तब्दील हो चुकी है. हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही अयोध्या और फैजाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है.
उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने पर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों ने 'जय श्रीराम' के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया. जिसके बाद उद्धव कारों के भारी काफिले के साथ एअरपोर्ट से लक्ष्मण किले के लिए रवाना हो चुके हैं. अयोध्या की विवादित जमीन पर राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए रविवार को धर्मसभा (Dharm Sabha) आयोजित की गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होनेवाले हैं.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray leaves for Lakshman Kila. He is on a two-day visit to Ayodhya. Shiv Sena will hold an event in the city tomorrow over the issue of #RamTemple. pic.twitter.com/jZkRx1WKdL
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
जानकारी के मुताबिक अबतक हजारों शिवसैनिक महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंच चुके हैं. शिवसैनिकों से भरी दो ट्रेन अयोध्या पहुंची. कार्यकर्ताओं ने पहले सरयू नदी में डुबकी लगाई और फिर रामलला व हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की.
जानकारी के मुताबिक ठाकरे रविवार सुबह स्थानीय नेताओं, संतों और साधुओं के साथ रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. वे यहां मीडिया और फिर लोगों से बातचीत करेंगे. जनसभा के कार्यक्रम पर हालांकि अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है.
आज सूर्य अयोध्येमध्ये मावळणार नाही, असंख्य शिवसैनिक सूर्याचे तेज त्यांच्या भगव्या झेंड्याने तेवत ठेवतील.
.
.
.
आज अयोध्या मैं दिन नहीं ढलेगा क्यूँकी सूर्य के तेज को शिवसेना का भगवा जलाये रखेगा।#ThackerayinAyodhya #RamMandir pic.twitter.com/0gNjES1xtd
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) November 24, 2018
अयोध्या दौरे के लिए ठाकरे अपने साथ शिवनेरी किले से मिट्टी से भरा हुआ एक कलश लेकर आए हैं. महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित शिवनेरी किला छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली है.
UP govt & District Admn have done elaborate security arrangements. Our goal is that programmes are held peacefully&SC's guidelines to maintain status quo isn't violated. Heavy deployment made:ADG(law&order) Anand Kumar on VHP&Shiv Sena's separate events in Ayodhya over #RamTemple pic.twitter.com/ipO95a6F7K
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
ठाकरे के दौरे की तैयारी के मद्देनजर पार्टी नेता संजय राउत, एकनाथ शिंदे, रंजन विचारे, मुंबई मेयर विश्वनाथ महादेश्वर और अन्य नेता बीते कुछ दिनों से अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. ठाकरे का इस पवित्र नगरी का यह पहला दौरा है.
Visuals of security in Ayodhya. VHP and Shiv Sena will hold separate events in the city tomorrow over the matter of #RamTemple. pic.twitter.com/cD0PPn0GHI
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
वहीं एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. हमारा मकसद है कि कार्यक्रम शांती से हो और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों को यथावत रखा जाए और उससे कोई छेड़छाड़ न हो.
शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबिल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.