राम मंदिर: धर्मसभा के लिए 2900 शिवसैनिक मुंबई से अयोध्या पहुंचे, छावनी बना शहर, PAC के साथ-साथ ब्लैक कमांडो भी तैनात
छावनी बनी राम जन्मभूमि (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) की विवादित जमीन पर राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए रविवार को होनेवाली धर्मसभा की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसमें 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होनेवाले हैं. वहीं एक विशेष ट्रेन से करीब 2900 शिवसैनिक मुंबई से अयोध्या पहुंच चुके हैं. धर्मसभा (Dharm Sabha) के चलते शहर में तनाव का माहौल है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पूरा शहर छावनी बन गया है. अयोध्या और फैजाबाद में पहले ही धारा 144 लागू की गई है.

राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से 25 नवंबर को धर्मसभा आयोजित की जा रही है. इस धर्मसभा (Dharm Sabha) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और शिवसेना (Shiv Sena) सहित कई संगठन शामिल होने वाले है. खबरों की मानें तो यह आदेश दिया गया है कि विवादित स्थल पर मौजूदा व्यवस्था से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.

अयोध्या पहुंचे शिवसैनक-

शुक्रवार रात को अयोध्या पहुंचे शिवसैनिकों ने स्टेशन पर उतरते ही जय शिवाजी-जय भवानी के नारे लगाए. इस दौरान शिवसैनिकों ने कहा कि वो पीएम मोदी को जगाने आए हैं और यदि मंदिर निर्माण को लेकर जल्द कोई फैसला नहीं लिया गया तो शिव सैनिक मंदिर निर्माण करने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़े- राम मंदिर: धर्मसभा से पहले अयोध्या में तनाव, धारा 144 लागू, स्थानीय निवासी जुटा रहे है राशन 

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि उनकी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये जोर दे रही है क्योंकि चुनाव से पहले बीजेपी ने इसका वादा किया था. एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के लोगों से वादा किया गया था कि अगर बीजेपी केन्द्र में सत्ता में आती है तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा.

धर्मसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी VHP-

अयोध्या में होने वाली धर्मसभा को ऐतिहासिक बनाने में वीएचपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. धर्मसभा के लिए 9 लाख 60 हजार वर्ग फीट का मैदान तैयार है. लोगों के भोजन, प्रवास की भी व्यवस्था की जा रही है. मंच पर 200 संतों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही युवाओं को मंदिर आंदोलन के इतिहास से परिचित कराने के लिए आंदोलन से जुड़े पोस्टर, बैनर भी लगाए जा रहे हैं.

छावनी बनी अयोध्या-

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अयोध्या छावनी में तब्दील कर दिया है. पीएसी (PAC) के साथ ब्लैक कमांडो को तैनात किया गया हैं. शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबिल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की गई है.