Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले देश के इन राज्यों में धारा 144 लागू, सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: Twitter)

सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगी. यह फैसला कोर्ट सुबह 10.30 बजे सुनाएगी. फैसले के चलते देशभर में अलर्ट है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसमें जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, देहरादून और हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य कई राज्यों की सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और अशाासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों को भी बंद रखा है. एनसीआर में नोएडा और गाजियाबाद के सभी स्कूलों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केन्द्रों को 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. दिल्ली में भी निजी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने की सलाह दी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और जम्मू में स्कूल-कॉलेज नहीं चलेगा आज के दिन. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला आने के पहले ऐहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और आगरा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं सोशल मीडिया सेल इंटरनेट पर उन 673 लोगों पर लगातार नजर रख रहे हैं जिनकी पोस्ट या टिप्पणियां परेशानी का सबब बन सकती हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने 40 दिन तक हिंदू और मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

यह भी पढ़ें:- अयोध्या मामला: SC की 5 जजों की बेंच आज 10.30 बजे सुनाएगी फैसला, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर पैनी नजर- देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

छावनी में बदली राम की नगरी

अयोध्या में सुरक्षा के बहुत ज्यादा इंतजाम किए गए हैं. इस समय अयोध्या पूरी तरह अभेद किले में तब्दील कर दी गई है. फैसले को देखते हुए हर प्रकार की सतकर्ता बरती जा रही है. रात को नए सिरे से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. कार्तिक मेला को लेकर अयोध्या में मौजूद श्रद्घालुओं को रामनगरी से सुरक्षित उनके गंतव्य वापस भेजने का निर्देश हैं.