![अयोध्या मामला: SC की 5 जजों की बेंच आज 10.30 बजे सुनाएगी फैसला, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर पैनी नजर- देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम अयोध्या मामला: SC की 5 जजों की बेंच आज 10.30 बजे सुनाएगी फैसला, व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर पैनी नजर- देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/2019-11-08-1-1-380x214.jpg)
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Land Dispute Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच आज सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी. फैसले के चलते देशभर में अलर्ट है. उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर भी देशभर की पुलिस नजर बनाए हुए है. मुंबई, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत देश सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों को पुलिस द्वारा सतर्क किया जा रहा है कि अफवाहों और ध्यान न दें और किसी भी तरह के हिंसक मैसेज या तस्वीर और वीडियों को शेयर न करें. मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की टीम में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं. जो आज ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रहे हैं.
बता दें कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश की मदद के लिए चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं. प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. अयोध्या की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. शहरों पर सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सूबे में सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Verdict: पीएम मोदी ने कहा- अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा.
#TopStory: Supreme Court to pronounce verdict on Ayodhya land dispute matter today. #AyodhyaVerdict pic.twitter.com/vmPyCzoj25
— ANI (@ANI) November 9, 2019
स्कूल, कॉलेज 11 तक बंद
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संसस्थान और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. सरकार ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने के सख्त निर्देश दिए हैं. हालांकि इससे पहले ही अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. इसके अलावा मथुरा और काशी समेत उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Security heightened in #Ayodhya ahead of the verdict in Ayodhya land dispute case today; Section 144 (prohibits assembly of more than 4 people in an area) has been imposed in the state of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/XTw8rhTyfm
— ANI (@ANI) November 9, 2019
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से सद्भावना की महान परंपरा को मजबूत करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा, देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे.
नोट:- हमारी टीम लेटेस्टली मीडिया प्राइवेट लिमिटेड भी देश की जनता से अपील करती है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, इसे अपनी निजी जीत या हार न समझे. इस देश की ताकत एकता में हैं और इसे बरकरार रखना हर भारतीय का कर्तव्य है.