पटना, 3 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्णायक बढ़त बनाए जाने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी जी का जलवा है. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एक अकेला सब पर भारी.
मांझी ने एक्स पर लिखा कि जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीं पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए. भाई नरेंद्र मोदी जी का जलवा है. भारत को बड़ी जीत की बधाई. हर एनडीए कार्यकर्ता को शुभकामनाएं. इंडिया वालों ने इंडी गठबंधन को धूल चटा दी. यह भी पढ़ें : Telangana: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने का आदेश दिया
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें, सदन में दलित समझकर एक पूर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें, तू-तड़ाक की भाषा में ज़लील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें? उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है.
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की यह जीत नेताओं और कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह परिणाम सनातन, दलित और महिलाओं के अपमान का बदला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक अकेला सब पर भारी.