विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: BJP के इस पूर्व नेता का कांग्रेस में बढ़ा कद, PM मोदी पर सीधे बोलता है हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) ने शानदार प्रदर्शन किया है. एक ओर जहां मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर बनी हुई है तो वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. इन सभी राज्यों में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस ने जोरदार प्रचार किया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीनों राज्यों में धुंआधार प्रचार किया और बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया.

कांग्रेस की ओर से एक और नेता ने इन सभी राज्यों में ताबड़तोड़ प्रचार किया था. यह नेता और कोई नही बल्कि पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू है. सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल थे और उन्होंने राहुल गांधी के बाद सबसे ज्यादा रैलियां की.

नतीजों के पल-पल की अपडेट यहां देखें 

सिद्धू ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने आक्रामकता से राज्य और केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस प्रत्याशी भी पार्टी आलाकमान से उनकी सभाओं की डिमांड कर रहे थे. वे जहां भी प्रचार के लिए गए वहां के मतदाताओं में उनका क्रेज दिखा.

सियासी पंडितों की माने तो चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को बीजेपी पर सीधा निशाना साधने वाला एक नेता मिल गया हैं. करतारपुर के हीरो के नाम से मशहूर सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारक बन गए हैं.