Assam Flood: कोरोना संकट के बीच असम के 23 जिलों में बाढ़ का कहर, करीब 9.3 लाख लोग हुए प्रभावित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/Facebook)

नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ असम (Assam Flood) में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई, जिसके चलते 23 जिलों में करीब 9.3 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने इसकी पुष्टि की है. सूबे में ब्रह्मपुत्र सहित सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसके चलते लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुरी, दर्रांग, नलबारी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सलमारा, गोलपाड़ा, कामरूप, मोरीगांव, होजई, नौगांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में बाढ़ के कारण  9 लाख 26 हजार 59 लोग प्रभावित हो गए हैं. यह भी पढ़ें-असम: भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल, आवासीय क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, देखें तस्वीर

ANI का ट्वीट-

जानकारी के अनुसार राज्य में बाढ़ की चपेट में आने से बारपेटा जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार यहां करीब 1.35 लाख लोगों पर बाढ़ का असर हुआ है, जबकि धेमाजी और नलबाड़ी जिले में भी बाढ़ ने लगभग एक लाख लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. राज्य में 2071 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 68 हजार हेक्टेअर से अधिक फसल को नुकसान हुआ है.