असम: भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल, आवासीय क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, देखें तस्वीर
आवासीय क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी (Photo Credits: ANI)

दिसपुर: देश के लगभग हर राज्यों में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. बात करें असम (Assam) की तो यहां मानसून के दस्तक के साथ ही लगभग एक हफ्ते से लगातार भारी बारिश हो रही है. राज्य में लगातार हो रहे भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से अब वर्षा का पानी आवासीय क्षेत्रों में भी घुसने लगा है. इससे पहले बीते शनिवार को भी बारिश के पानी से राज्य की स्थिति नाजूक बनीं हुई थी.

बीते शनिवार को राज्य में बाढ़ के कारण दो और लोगों की मौत गई. वहीं, बागजान में क्षतिग्रस्त गैस कुएं में आग बुझाने के सारे कार्य स्थगित कर दिये गये हैं क्योंकि यहां बाढ़ का पानी घुस गया है. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.

असम में एएसडीएमए के अनुसार गोवालपारा जिले के बालिजाना और मटिया में शनिवार को बाढ़ के पानी के कारण दो और लोगों की मौत हुई है. इन दो नए मामलों के साथ ही राज्य में बाढ़ के चपेट में आने से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 16 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, एक और व्यक्ति की मौत के बाद 2.53 लाख लोग प्रभावित

असम में धेमाजी जिला सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है. धेमाजी के अलावा तिनसुकिया, नलबाड़ी जिले में भी बाढ़ से लोगों के हाल बेहाल है. एएसडीएमए के अनुसार धेमाजी, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ समेत कई जिलों में बाढ़ की वजह से 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.