असम: जोरहाट में यात्रियों से भरी नावों की जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार, 100 से अधिक यात्री ब्रह्मपुत्र नदी में डूबे, वीडियो देख सहम जाएगा दिल!
असम, जोरहाट में नावों की टक्कर के बाद मची अफरा-तफरी (फोटो क्रेडिट-वीडियो स्क्रीनग्रैब, @19iism ट्विटर)

Assam Jorhat Brahmaputra River Accident: असम में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) में आज दो यात्री नावों की जोरदार भिड़त से बड़ा हादसा हो गया. असम के जोरहाट में माजुली से निमाती घाट के बीच इन नावों में टक्कर हुई. इन नावों में 100 अधिक आत्री सवार थे. नावों की टक्कर के बाद 100 से अधिक लोग नदी में डूब गए. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हादसे में कई लोगों के मारे पानी में डूबने से मारे जाने की भी खबर है जबकी कई लापता बताए जा रहे हैं. इन नावों में यात्रियों के अलावा कई मोटरसाइकिलें अन्य सामान भी था जो नदी में डूब गया.

जोरहाट में हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से एक नाव असम के जोरहाट में माजुली से निमाती घाट के लिए आई थी. असम के जोरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी में आज दो यात्री नौकाओं के आपस में टकरा जाने से कई लोग लापता हैं. सूत्रों ने कहा कि गुवाहाटी से लगभग 350 किलोमीटर दूर जोरहाट के निमाती घाट पर नावों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 100 यात्री सवार थे.

 

हादसे का वीडियो आया सामने

बता दें कि इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह देखते ही देखते नाव में सवार मोटरसाइकिलें और यात्रियों का समान जलमग्न हो गया. कुछ ने पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की तो कुछ बेबस और लाचार नजर आए. इस हादसे से हर कोई सिहर उठा है और लोगों के सकुशल होने की कामना कर रहा है.

 

असम सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ की कई टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा.

असम: गुवाहाटी में राज्य के CM हेमंत बिस्वा सरमा ने शुरू की मोबाइल कोविड वैक्सीनेशन वेन

हिमंत बिस्वा ने ट्वीट कर कही ये बात

घटना के फौरन बाद, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने माजुली और जोरहाट जिलों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हिमंत बिस्वा ने ट्वीट कर कहा, “मैं जोरहाट के निमती घाट के पास हुए दुखद नाव हादसे से आहत हूं।”

इसके साथ ही उन्होंने असम सरकार में मंत्री बिमल बोरा को तुरंत माजुली की यात्रा करने और स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया और मुख्य महासचिव, समीर कुमार सिन्हा को घटनस्थल का जायजा लेने के लिए कहा. असम मुख्यमंत्री बिस्वा ने कहा है कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए कल निमाती घाट का दौरा करेंगे.