Assam Child Marriage: बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी, 2 हजार से अधिक गिरफ्तार
(Photo Credit : Twitter)

गुवाहाटी: बाल विवाह (Child Marriage) पर कार्रवाई जारी रखते हुए असम (Assam) पुलिस ने अब तक कुल 2,258 लोगों को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. असम पुलिस (Assam Police) के पीआरओ राजीब सैकिया (Rajib Saikia) ने कहा है कि बिश्वनाथ जिले से सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं, जहां 139 लोगों को पकड़ा गया और बाल विवाह के खिलाफ 97 मामले दर्ज किए गए.

बारपेटा जिले में गिरफ्तारियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है, जो कुल 81 मामलों में दर्ज मामलों की तुलना में 128 है. धुबरी का मुस्लिम बहुल जिला तीसरी सबसे बड़ी गिरफ्तारियां दर्ज करता है. पुलिस अब तक 127 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. यहां बाल विवाह की 374 शिकायतें दर्ज की गई हैं. Child Marriage: असम में बाल विवाह पर कार्रवाई, ओवैसी बोले- 4 हजार लड़कियों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

इस बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई महिलाओं ने अपने पतियों की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. इस कार्रवाई के विरोध में वो थानों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से कुछ ने यह भी पूछा कि अगर उनके पति को जेल हो गई तो परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को हालांकि स्पष्ट किया कि राज्य में बाल विवाह के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा, लोगों को इस मुद्दे पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है.