दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! अरविंद केजरीवाल ने कहा- एसिड अटैक, दुर्घटना और जले हुए पीड़ितों का फ्री में इलाज कराएंगे
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI)

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि अगर दिल्ली की सीमा के भीतर किसी के साथ कोई दुर्घटना होती है, कोई एसिड अटैक (Acid Attack) पीड़ित है या फिर कोई जलने का शिकार होता है तो दिल्ली सरकार किसी भी अस्पताल (Hospital) में उनका मुफ्त (Free Treatment) में इलाज कराएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने प्राइवेट अस्पतालों के साथ बैठक की और उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है. दिल्ली सरकार खर्च वहन करेगी. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज करने से इनकार करने के खिलाफ प्राइवेट अस्पतालों को मंगलवार को आगाह किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फरवरी 2018 में आप सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना के बावजूद कुछ अस्पताल दुर्घटना पीड़ितों का इलाज करने से मना कर रहे है. इस योजना के इस तरह के मरीजों के इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. केजरीवाल ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने मंगलवार को निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जिसमें इस योजना को लागू करने में उन्हें पूरा सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया गया है. यह भी पढ़ें- दिल्ली: अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर बोले सीएम केजरीवाल- केंद्र की सभी शर्तें मंजूर, साथ मिलकर करेंगे काम

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भी एक आदेश है जिसके अनुसार कोई भी अस्पताल दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज करने से इनकार नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी, 2018 में दिल्ली सरकार की इस योजना के शुरू होने के बाद से 2501 लोगों का इलाज किया जा चुका है.

भाषा इनपुट