धारा 370 निरस्त: जंतर मंतर में सरकार के फैसले के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन तो ABVP ने जश्न मनाकर बांटी मिठाइयां
ABVP ने मनाया जश्न (Photo Credit- PTI)

मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लेते हुए सोमवार को जम्मू-कश्मीर के विशेष अधिकार खत्म कर दिए. पीएम मोदी की सरकार द्वारा धारा 370 (Article 370) निरस्त करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पास हो गया है. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. धारा 370 खत्म होने के बाद सरकार के इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई. देश के कई हिस्सों में जहां इसकी खुशी मनाई गई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया.

राजधानी दिल्ली में भी मोदी सरकार के इस फैसले अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दिखी. जंतर-मंतर में सरकार के इस फैसले का विरोध किया गया. कुछ छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले को असवैंधानिक बताया. प्रदर्शनकारियों ने इसे संविधान पर हमला बताया. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा कि संवाद और समझौते के खिलाफ मौजूदा सरकार दबंगई के रास्ते पर चल रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म: राम माधव ने शेयर की पीएम नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर, बोले- वादा पूरा किया

वहीं एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने सरकार के फैसले पर जमकर जश्न मनाया. एबीवीपी के छात्रों ने मिठाइयां बांटी. एबीवीपी की तरफ से इसे भारत की जीत बताया गया. इस दौरान इन लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

बता दें कि सोमवार को राज्यसभा से यह धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का बिल पास हो चुका है. अब मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जिसके बाद नए प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा. लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है, ऐसे में संसद के निचले सदन से इसे पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी.