जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म: राम माधव ने शेयर की पीएम नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर, बोले- वादा पूरा किया
पीएम मोदी धरने पर बैठे हुए हैं और बीजेपी नेता राम माधव (Photo Credit: Twitter/PTI)

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पीएम मोदी (PM Modi) धरने पर बैठे हुए हैं और धारा 370 का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. राम माधव (Ram Madhav) की शेयर की गई पीएम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले उन्होंने (Ram Madhav) कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छाओं का सम्मान हुआ. देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था.

राम माधव (Ram Madhav) ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'प्रॉमिस फुलफिल्ड' यानी वादा पूरा हुआ. तस्वीर में, पीएम मोदी को तकिये पर आराम करते हुए देखा जा सकता है, जबकि पृष्ठभूमि में नारा के साथ एक बैनर है: '370 हटाओ, आतंकवाद खत्म करो, देश बचाओ'. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, अमित शाह बोले- पटेल नहीं नेहरू ने की थी कश्मीर की डील, तभी 370 लागू

ज्ञात हो कि सोमवार को ऐतिहासिक फैसले लेते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को स्पेशल स्टेटस देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद संसद में यह प्रस्ताव रखा. अब राष्ट्रपति ही आर्टिकल 370 को आर्टिकल 379(3) के तहत खत्म कर सकते हैं. इसके लिए जम्मू-कश्मीर संविधान की अनुशंसा की जरूरत है.