Poonch Accident: जम्मू कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवान शहीद; आतंकी पहलू से इनकार (Watch Video)
Photo- X/@bharatup00639

Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां घरोआ क्षेत्र में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर करीब 300-350 फुट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में पांच जवानों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, घायलों को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर खाई से पांच जवानों के शव बरामद किए.

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, यह हादसा संभवतः वाहन के मोड़ पर चालक का नियंत्रण खोने की वजह से हुआ. 6 वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर 300-350 फुट गहरी खाई में जा गिरा।

ये भी पढें: J&K: पुंछ में सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की गई जान; कई घायल

350 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन

आतंकी पहलू से इनकार

रक्षा प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस घटना में किसी भी तरह के आतंकवादी हमले की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी स्रोतों और हमारी चौकियों की स्थिति के आधार पर यह पुष्टि की गई है कि यह एक सड़क दुर्घटना थी और इसमें आतंकवाद का कोई पहलू शामिल नहीं है.

जवानों के बलिदान पर शोक की लहर

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, "ध्रुव कमान इस कठिन समय में शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ी है." ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि "बचाव अभियान जारी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है."

इस हादसे ने न केवल सेना बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इन बहादुर सैनिकों ने देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. स्थानीय प्रशासन और सेना ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी इनपुट के साथ...