पुणे: शराब पीने से इनकार करने पर मेजर समेत 4 लोगों ने जवान को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में पुलिस ने आर्मी मेजर और तीन जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल सभी पर एक 26 साल के जवान की पिटाई करने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक मेजर और अन्य सैनिकों ने शराब पीने से इनकार करने पर पीड़ित जवान को जमकर पीटा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बीते 3 जून को औंध सैन्य स्टेशन के एक बैरक की है. पीड़ित जवान ने दावा किया कि हमले के चलते वह बेहोश हो गया था और शुक्रवार को अस्पताल में उसे होश आया. सांगवी पुलिस ने शनिवार को पीड़ित की शिकायत के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामलें की जांच में जुट गई है.

सांगवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर प्रभाकर शिंदे ने बताया, 'घायल जवान के हमारे पास पहुंचने के बाद हमने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. साथ ही उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी प्राप्त की.' उधर सेना की तरफ से इस मामलें को लेकर अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

पुलिस को पीड़ित जवान ने शिकायत में बताया कि जब उन्हें समन किया गया तो मेजर और तीनों आरोपी जवान शराब पी रहे थे और उसे भी शराब पीने के लिए कहा. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो सबने मिलकर उसे खूब पीटा. आरोप है कि पीड़ित जवान को लात-घूंसो से तबतक मारा गया जबतक वह बेहोश नहीं हो गया. गलीमत रही कि पीड़ित जवान को अन्य जवानों से बचाया और अस्पताल पहुंचाया.