जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- LOC पर सेना है मुस्तैद, PAK के हर कार्रवाई का देंगे मुंहतोड़ जवाब
आर्मी चीफ बिपिन रावत (Photo Credits: ANI)

कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने लद्दाख के पास स्कर्दू एयरबेस पर लड़ाकू विमान तैनात किए हैं. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army chief General Bipin Rawat) ने कहा कश्‍मीर में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान की तरफ से होने वाली किसी अप्रिय हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार हैं. इसके अलावा हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर मसले पर इस कदर तिलमिला उठा है कि वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक शीर्ष सहायक ने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से अपील की और कहा था कि वे दुनिया भर में जहां भी हैं, वहां 15 अगस्त को भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करें. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तानी नेतृत्व को कड़ा झटका लगा और दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें:- अनुच्छेद 370: चीन के सवाल पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ये भारत का आंतरिक मामला, किसी देश से कोई लेना-देना नहीं

जहां एक तरफ पाकिस्तान हताश और परेशान है वहीं भारत में अनुच्छेद 370 हटने का जश्न मनाया जा रहा है. इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश इकाई ने हर पंचायत में तिरंगा फहराने की तैयारियों में जुट गई है. जिसके लिए सिल्क और खादी के 50 हजार खास झंडे दिल्ली से मंगवाए हैं और इसे कार्यकर्ताओं एवं पंचायतों को दिए जाएंगे. नए बने केंद्र शासित प्रदेश में 15 अगस्त के मौके पर चार हजार से ज्यादा पंचायतों में ये झंडे फहराए जाएंगे. इसके साथ ही सभी गांवों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.