Mahtari Vandan Yojana Scam: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 'महतारी वंदन योजना' के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी नामक महिला के खाते में 1000 रुपये हर महीने जमा हो रहे थे. स्कीम के लाभार्थी के नाम में 'सनी लियोनी' और उसके पति के नाम में 'जॉनी सिंस' दर्ज था, जो कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के दो मशहूर अभिनेता हैं.
घटना की जांच में पता चला कि यह खाता एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से रजिस्टर्ड था और पिछले 10 महीनों से खाते में योजना के तहत पैसा आ रहा था.
ये भी पढें: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी, महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी
महतारी वंदन योजना में बड़े फ्रॉड का खुलासा
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में सेंधमारी करने का मामला सामने आया है. मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है, दरअसल यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से एक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जा रहे थे. आरटीआई (सूचना का अधिकार) से खुलासा हुआ कि पिछले 10 महीनों से… pic.twitter.com/2sa24CtvLL
— News11 Bharat (@news11bharat) December 23, 2024
सनी लियोनी को मिल रहा सरकारी योजना का लाभ!
छत्तीसगढ़ में सनी लियोनी और जॉनी सीन्स के नाम पर महतारी वंदन का पैसा लेना वाला युवक मिल गया है ।
वीरेंद्र जोशी ने सोशल मीडिया में कोहराम मचा दिया है ।
क्या कह रहें है वीरेंद्र जोशी सुना जाना चाहिए
@SunnyLeone pic.twitter.com/JTZOv5ycfm
— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) December 23, 2024
फर्जी खाता बनाने का आरोप
मामला सामने आते ही बस्तर कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश दिए और मामले में महिला के पति वीरेंद्र जोशी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान आरोपी ने कहा कि उसके आधार और बैंक खाता नंबर का दुरुपयोग किया गया है. वह योजना के तहत जमा होने वाली राशि के बारे में पूरी तरह से अनजान था. वह योजना से मिले पैसे वापस लौटाने के लिए तैयार है.
हालांकि, यह जांच का विषय बना हुआ है कि इस फर्जीवाड़े के पीछे कौन लोग हैं और उनका उद्देश्य क्या था.
क्या है महतारी वंदन योजना?
यह योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये का लाभ दिया जाता है. यह योजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलाई जा रही है. लेकिन इस मामले में जो खबर सामने आई, उसने सबको चौंका दिया.