VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कार के नीचे फंसा बछड़ा, गायों ने मिलकर गाड़ी को घेरा, लोगों ने वाहन उठाकर बछड़े की जान बचाई, वीडियो वायरल
Credit-(X ,@ag_observer)

छत्तीसगढ़, रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक मार्मिक घटना सामने आई है. जिसकों देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. इस वीडियो में देख सकते है की एक गाय के बछड़े पर से एक कार चालक गाड़ी लेकर चले जाता है. बछड़ा कार के नीचे फंस जाता है. इसके बाद कई दूर तक कार चालक इसे घसीटकर ले जाता है.

इस दौरान बछड़े की मां और दूसरी गायें इस कार सवार का पीछा करती है और कार के सामने आकर खड़ी हो जाती है. जिसके बाद कार के चारों तरफ घुमने लग जाती है. लोग भी इन गायों को देखकर हैरान हो जाते है. इसके बाद लोगों को पता चलता है की गाय का बछड़ा नीचे फंसा हुआ है. इसके बाद लोग कार को उठाते है और नीचे से लंगडाते हुए बछड़ा बाहर निकलता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @ag_observer नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: बिलासपुर के हाईवे पर तेज रफ़्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड को कुचला, 18 की हुई मौत, मस्तुरी की घटना

गाय का बछड़ा कार के नीचे फंसा 

लोगों ने बचाई बेजुबान की जान

जब कार एक जगह पर आकर रुकी तो कार के आसपास काफी गायें जमा हो गई, पहले तो आसपास खड़े लोगों को कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद उन्होंने देखा तो वे हैरान रह गए. लोगों ने कार को ऊपर उठाकर इस बेजुबान की मदद की.

पहले भी छत्तीसगढ़ में मवेशियों की हो चुकी है मौत

छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी बिलासपुर जिले के दर्रीघाट से कोरबा में सड़क पर बैठी 18 मवेशियों को कुचल डाला था. इसके बाद  एक बछड़े को भी कार सवार ने कुचला था. जिसके वीडियो सामने आएं थे.