![Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मौत Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो बच्चों समेत तीन की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/Death-Representative-Photo-PTI-380x214.jpg)
विशाखापत्तनम, 23 मार्च: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में बृहस्पतिवार तड़के एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत के गिरने से दो बच्चों और एक वयस्क की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, जिस वक्त तीन मंजिला इमारत गिरी उस वक्त तीन परिवारों के आठ किरायेदार वहां रह रहे थे. इनमें दो बच्चे थे और दोनों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: भारत में कामकाजी महिलाओं की संख्या कम क्यों है?
पुलिस उपायुक्त सुमित सुनील गरुड़ ने शुरुआती जानकारी साझा करते हुए कहा, "आधी रात के बाद डेढ़ बजे अचानक पूरा ढांचा ढह गया. पुलिस और अग्निशमन सेवा दल मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को बचाया गया." गरुड़ ने कहा, अगर पुलिस और अग्निशमन सेवाओं के कर्मी मौके पर तुरंत नहीं पहुंचे होते तो और भी लोगों की जान जा सकती थी.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बचाए गए सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बीच, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुरानी इमारत के गिरने के कारणों का पता लगाने को लेकर एक विशेषज्ञ की राय ली जा रही है.
गरुड़ के मुताबिक, ध्वस्त इमारत के बगल में एक और इमारत का निर्माण हो रहा था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)