Andhra Pradesh Assembly Elections 2024 Dates: आंध्र प्रदेश की 175 सीटों पर 13 मई को मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज चुका है. देश में सात चरणों में चुनाव होगा. 19 अप्रैल को पहले दौर का मतदान होगा जबकि 1 जून को आखिरी यानी सातवें दौर की वोटिंग होगी. मतगणना 4 जून को होगी. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. लोकसभा के साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी की. लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 19 अप्रैल से 7 चरण में होगा मतदान, 4 जून को दिन आएंगे नतीजे.

देश में लोकसभा की 543 सीटों के साथ ही चार राज्यों (आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश) में चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इन चारों राज्यों में लोकसभा चुनाव की तारीखों में ही विधानसभा चुनाव भी होगा.

आंध्र प्रदेश की 175 सीटों पर 13 मई को मतदान

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी एक चरण में 13 मई को मतदान किया जाएगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 में खत्म हो रहा है. राज्य की 175 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. फिलहाल राज्य में YSR कांग्रेस सत्ता में है. जो 2019 में प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई थी. YSR कांग्रेस को 151 सीटों पर जीत मिली थी. दूसरे नंबर तेलुगू देशम पार्टी (TDP) थी. जिसे सिर्फ 23 सीटें मिली थी. बीजेपी और कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाईं थीं.

BJP को चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण का साथ

आंध्र प्रदेश में बीजेपी के साथ तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने हाथ मिलाया है. बीजेपी आंध्र में विधानसभा की 10 सीटों और लोकसभा की 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जनसेना 21 विधानसभा सीट और 2 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा बाकी 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीटों पर टीडीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 88 है. देखना होगा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बहुमत के इस जादुई आंकड़े तो कौन पहुंच पाता है.