
मुंबई, महाराष्ट्र: देश के कई राज्यों में बारिश शुरू है. महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के शहरों में जमकर बारिश हो रही है. मुंबई में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है. जगह जगह पर सड़क पर पानी भर गया है. कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की पटरियों पर भी पानी भर गया. अंधेरी सबवे में पानी भरने की वजह से उसको बंद किया गया है.जिससे वहां यातायात पूरी तरह से रोकना पड़ा. तीन से चार फीट तक पानी भरने के कारण यह रास्ता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.बारिश के चलते अंधेरी सबवे में जलभराव की स्थिति बन गई. इस कारण आम लोगों और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड़ा.यातायात विभाग और नगर निगम की टीमें जलनिकासी के प्रयास में जुटी हैं ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य की जा सके.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @BandhuNews_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:Maharashtra Rain Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश, IMD ने रायगढ़, पुणे और सतारा जिलों के घाट वाले इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
अंधेरी सबवे बारिश के कारण बंद
Andheri Rain Current update : Latest Update #news #latestnews #trend #andheri #andherieast #andheriwest pic.twitter.com/yFHL9tXf9I
— Maharashtra Bandhu News (@BandhuNews_in) June 16, 2025
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई सहित ठाणे और पालघर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट की घोषणा की गई है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.