Ratan Tata: आनंद महिंद्रा ने  शेयर की रतन टाटा के साथ खास मुलाकात की तस्वीर, कहा, 'मैं उन्हें बहुत याद करूंगा' (See Post)
Photo- X/@anandmahindra

Ratan Tata: भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने 'एक्स' पर रतन टाटा के साथ अपनी एक पुरानी और खास तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने बताया है कि लगभग 20 साल पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो में वह अपनी कंपनी के स्टॉल पर खड़े थे, जब अचानक उन्होंने दरवाजे पर एक हलचल सुनी. दरअसल, इस दौरान रतन टाटा और उनकी टीम बिना किसी पूर्व योजना के प्रदर्शनी देखने पहुंच गए थे.

महिंद्रा ने लिखा, 'जब मैं उन्हें स्वागत करने गया, तो वे हँसते हुए बोले, 'मैं तो बस प्रतियोगिता का जायजा लेने आया हूं.' यह उनके सादगी और विनम्रता का परिचायक है. मैं उन्हें बहुत याद करूंगा.'

ये भी पढें: Why did Ratan Tata never marry? अधूरी लव स्टोरी, पहले प्यार ने छोड़ा हाथ, जानें रतन टाटा ने क्याें नहीं की शादी?

आनंद महिंद्रा ने रतन टाटा के साथ खास मुलाकात की तस्वीर शेयर की

इससे पहले भी, आनंद महिंद्रा ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने आधुनिक भारत के आर्थिक ढांचे को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टाटा का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा. गौरतलब है कि आज रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने भारतीय व्यवसाय जगत में अपना अमिट योगदान दिया है. अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और नेतृत्व शैली के लिए पहचाने जाने वाले रतन टाटा को भारतीय उद्योग में एक अहम स्तंभ माना जाता है.

रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है और कुछ देर में उनका अंतिम संस्कार होगा. रतन टाटा जैसे महान व्यक्तित्व का जाना न सिर्फ भारतीय व्यवसाय के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.