UP: 7वीं मंजिल से गिरी मासूम! मम्मी को देखने बालकनी पर चढ़ी थी बच्ची, आगरा में हादसे से कांप उठा इलाका

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा (Agra) की एक सोसाइटी से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पांच साल की मासूम बिल्डिंग के 7वें फ्लोर से नीचे गिर गई. जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई. ये हादसा (Accident) सिकंदरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रामरघु आनंद अपार्टमेंट में हुआ है. बताया जा रहा है की जब मासूम (Little Girl) की मां सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से गई थी, तभी ये हादसा हुआ.बच्ची का नाम अनाहिता बताया गया है. उसके पिता मनोज सऊदी अरब में एक रिफाइनरी में इंजीनियर हैं, जबकि मां धराणा सिंह आगरा के पास स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका (Teacher) हैं.

घटना के दिन धराणा रोज़ की तरह सुबह साढ़े चार बजे टहलने गई थीं. इसी दौरान अनाहिता नींद से जागी और मां को देखने के लिए बालकनी तक पहुंच गई. कहा जा रहा है कि उसने रेलिंग पर चढ़कर नीचे झांकने की कोशिश की, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई.ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: मां ने 4 साल की बच्ची को खिड़की के पास बैठाया, अचानक संतुलन बिगड़ने से 12वें फ्लोर से नीचे गिरी मासूम, मौके पर मौत, वसई का रोंगटे खड़े करनेवाला VIDEO आया सामने

चीख सुनकर गार्ड और पड़ोसी पहुंचे

जमीन पर गिरते ही जोरदार आवाज आई, जिससे सुरक्षा गार्ड (Security Guard) और आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. नीचे बच्ची को गंभीर हालत में देखकर सब सन्न रह गए, कुछ ही देर बाद मां घर लौटीं और बेटी को खून में लथपथ देखकर बेहोश होकर गिर पड़ीं.

पुलिस की जांच शुरू

घटना की सूचना पर सिकंदरा पुलिस (Police) और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं था कि बच्ची किस दिशा से गिरी थी. परिवार ने पहले पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम जरूरी है.धराणा ने पुलिस को बताया कि वे रोज़ाना सुबह जल्दी उठती हैं, ताकि टहलकर लौटने के बाद बच्चों को स्कूल भेज सकें.उन्होंने कहा, 'मुझे लगा अनाहिता अभी सो रही है. बालकनी का दरवाज़ा बंद था, शायद उसने खुद ही खोल लिया.

चार बजे मॉर्निंग वॉक पर जाने पर उठे सवाल

इस मामले में पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि धराणा इतनी सुबह सवा चार बजे ही मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर क्यों निकलीं.एसीपी अक्षय महाडिक ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है.मासूम अनाहिता की अचानक मौत से पूरा इलाका ग़म में डूबा है.स्थानीय लोग और स्कूल शिक्षक परिवार के साथ संवेदना जता रहे हैं.वहीं, पिता मनोज को जब सऊदी अरब में यह ख़बर मिली, तो वे भी सदमे में हैं.