Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर गुस्साएं यात्री ने जड़ा थप्पड़, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@indore_info)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. जहांपर एक पत्नी अपने पति को मरवाने के आरोप में हिरासत में है. इंदौर में उस वक्त हंगामा हो गया, जब इस हत्याकांड के आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने थप्पड़ लगा दिया.देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आम यात्री ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है.मंगलवार की रात मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम चार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के बाद शिलांग ले जाने आई थी.

इसी दौरान एयरपोर्ट परिसर में मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपियों के समूह को गुजरते देखा और अचानक उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @indore_info नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘बहन से हुई गलती, सजा मिलनी चाहिए’: राजा रघुवंशी के घर पहुंचे सोनम के भाई गोविंद (Watch Video)

आरोपी को एयरपोर्ट पर जड़ा थप्पड़

पुलिस के सामने लगाया थप्पड़

इस अप्रत्याशित हरकत से सभी चौंक गए. आरोपी मास्क लगाए हुए थे, जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि थप्पड़ किस आरोपी को मारा गया.घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभाल लिया.

घटना से नाराजगी जाहिर करने की मंशा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शख्स ने यह कदम हत्या मामले को लेकर गुस्सा जताने के लिए उठाया.घटना की गंभीरता और सार्वजनिक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.

आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी

मामले में शामिल मुख्य आरोपी सोनम अब भी फरार है.पुलिस के मुताबिक वह घटना के कुछ दिन बाद इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में एक फ्लैट में रुकी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके ठिकानों पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. आरोपी विशाल चौहान के घर से हत्या के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं.

अधिकारियों ने दी जानकारी

इंदौर के अपर पुलिस उपायुक्त राजेश डांडोतिया ने जानकारी दी कि मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चारों आरोपियों को लेकर निर्धारित समय पर शिलांग रवाना हो गई है. वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त पूनमचंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तारियों और बरामद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.