जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के समीप आइइडी विस्फोट में सात जवानों के घायल होने की सूचना है. सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि यह हादसा सैनिकों को दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान हुआ. विस्फोट की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई है और सात को मामूली चोटे आई हैं. यह घटना पुंछ नियंत्रण रेखा के साथ सटे डेरा डबसी इलाके की है. यहां तैनात 12 मद्रास रेजिमेंट के जवान जब रोजाना की तरह ट्रेनिंग ले रहे थे तो उसी दौरान यह विस्फोट हुआ. घायलों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए. ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए सैन्य अधिकारियों ने जांच टीम गठित की है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बुधवार सुबह सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के गोपालपुरा क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के गोपालपोरा-कुलगाम में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं.
Jammu & Kashmir: One security personnel has lost his life and seven injured in IED blast in Mendhar area along the Line of Control in Poonch sector. pic.twitter.com/TiiSmG1JU4
— ANI (@ANI) May 22, 2019
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम के गोपालपुरा में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने गोपालपोरा और कुलगामा के कई इलाकों में घेराबंदी की. सुरक्षाबल सभी घरों की तलाशी ले ही रहे थे कि इसकी भनक आतंकियों को लग गई. सुरक्षाबलों को आता देख आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की.