VIDEO: मध्य प्रदेश का बदहाल हेल्थ सिस्टम! हॉस्पिटल ले जाने के लिए नहीं आई एम्बुलेंस, गर्भवती महिला ने ठेले पर दिया बच्चे को जन्म, नवजात ने तोड़ा दम
Credit-(Twitter-X)

सीधी, मध्य प्रदेश: सरकार भले ही कितने ही दावें करें और गरीबों और आम लोगों के इलाज की बात करें, लेकिन सच्चाई इससे अलग है. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद आप भी हेल्थ सिस्टम को कोसेंगे. यहां एम्बुलेंस को फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची.

जिसके कारण अपनी गर्भवती पत्नी को पति एक ठेले वाले रिक्शा में लेकर निकला, इस दौरान पत्नी ने रिक्शे में ही बच्चे को जन्म दिया. लेकिन समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण ये नवजात ज्यादा देर तक जीवित नहीं रह सका और इसने दम तोड़ दिया. अगर एम्बुलेंस मिलती तो इस मासूम की जान नहीं जाती. ये भी पढ़े:मध्य प्रदेश: बैतूल में खाट पर लिटाकर गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने पार की उफनती नदी- Video

गर्भवती महिला ने ठेले पर दिया बच्चे को जन्म 

जानकारी के मुताबिक सीधी शहर में उर्मिला रजक गर्भवती थी और उसे काफी प्रसव पीड़ा हो रही थी. उसे एम्बुलेंस से जल्दी हॉस्पिटल में पहुंचाने की जरुरत थी, परिजनों ने एम्बुलेंस को फ़ोन लगाया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची. जब कोई सहारा नहीं मिला तो पति ने पत्नी को साइकिल रिक्शा में डाला और पत्नी को लेकर हॉस्पिटल की तरफ निकला. लेकिन पत्नी ने रास्ते में ही एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन इस नवजात ने केवल 10 मिनट में ही दम तोड़ दिया.

इस घटना में एक बार फिर हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. मंच से बड़े बड़े दावें नेताओं की ओर से किये जाते है. लेकिन अच्छी सुविधाएं केवल नेताओं और मंत्रियो के लिए ही रहती है और आम लोगों को मुलभुत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के स्वास्थ विभाग में हडकंप मच गया है और सिविल सर्जन का कहना है की इस मामले की जांच की जा रही है. इस वीडियो में गर्भवती महिला और उसके परिजनों की बेबसी साफ़ नजर आती है.