नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान के बाद अजमेर शरीफ के दीवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने एक बयान में कहा कि जब सेना तैयार है, तो POK को एकीकृत करने का इंतजार क्यों कर रहे हैं. मनोज नरवणे ( Indian Army chief Manoj Mukund Naravane) ने आगे कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जहां तक सवाल तो कई वर्ष पहले संसद से एक प्रस्ताव पारित हुआ था कि भारत का संपूर्ण हिस्सा है जम्मू-कश्मीर। इसलिए यदि संसद चाहती है कि यह पूरा इलाका हमारा हो जाए और इसे लेकर आदेश मिलता है तो हम उसी दिशा में कार्रवाई आगे करेंगे.
बता दें कि आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को दिए एक बयान में कहा कि यदि सेना को संसद से आदेश मिलता है तो वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने कब्जे में ले सकती है. इस बयान को पाकिस्तान के लिए कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है. यह भी पढ़े-आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने का बड़ा बयान- सरकार का आदेश मिलेगा तो PoK पर करेंगे कार्रवाई
ANI का ट्वीट-
When Army is ready, why wait to integrate Pakistan-occupied Kashmir, says Ajmer Dargah deewan Zainul Abedin Ali Khan
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2020
ज्ञात हो कि सेना दिवस से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना सियाचिन ग्लेशियर में बिल्कुल सतर्क है क्योंकि सामरिक रूप से इस संवेदनशील क्षेत्र में भारत के खिलाफ चीन और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मिलीभगत की संभावना है.
(भाषा इनपुट के साथ)