Father Murdered By Son: यूपी के मथुरा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां समलैंगिक साथी को थप्पड़ मारने पर बेटे और दोस्तों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. दरअसल, राया थाना क्षेत्र में 4 मई को एक बक्से में अधजला शव मिला था. जांच-पड़ताल के बाद मृतक की पहचान मोहनलाल के रूप में हुई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वजह बेटे के समलैंगिक संबंध थे. मृतक के 23 वर्षीय अविवाहित बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता मोहनलाल को मौत के घाट उतारा है.
आरोपियों ने हत्या के बाद लाश को स्टील के बक्से में भरकर उसे आग के हवाले कर दिया. फिलहाल, आरोपी बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP BJP Leader Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी नेता आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या
समलैंगिक संबंध का विरोध करने पर बेटे ने की पिता की हत्या
"After killing his father with a spade, they hid the body under the bed and used incense sticks to mask the smell emanating from the corpse."
Details here 🔗 https://t.co/vGG3f2ErMX pic.twitter.com/KxtZOLHQ81
— The Times Of India (@timesofindia) May 15, 2024
पुलिस ने यह भी बताया कि मोहनलाल का इकलौता बेटा अजीत एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. वह इंटरमीडिएट पास था. उसकी मां विमलेश की दो दशक पहले मौत हो गई थी. अजीत की उसके समलैंगिक दोस्त कृष्णा से 5 साल पहले दोस्ती हुई थी. एक-दूसरे के साथ रहकर उनमें आकर्षण पैदा हो गया था. एक दिन मोहनलाल ने बेटे अजीत को उसके दोस्त कृष्णा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद मोहनलाल ने अजीत और कृष्णा दोनों को थप्पड़ मारते मार दिए थे.
पूछताछ के दौरान, अजीत ने स्वीकार किया कि वह अपने पिता को कृष्णा पर हाथ उठाना बर्दाश्त नहीं कर सका. इसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने पिता की फावड़े से हत्या कर दी. वारदात के बाद, उन्होंने शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया और उससे आने वाली गंध को छिपाने के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल किया. जब पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने मोहनलाल के बारे में पूछताछ की, तो अजीत ने झूठ बोला कि उसके पिता काम के लिए लखनऊ गए हैं.
मथुरा पुलिस के अनुसार, शव बुरी तरह जल गया है, इससे स्पष्ट रूप से मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसलिए आरोपी बेटे अजीत का उसके मृत पिता के साथ डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. हालांकि, बेटे ने ही शिनाख्त करते हुए वारदात कबूल की है.