Nagpur Shocker: दरिंदे ने की हैवानियत की हदें पार! महिला का मर्डर करने के बाद शव के साथ किया रेप, नागपुर के हुड्केश्वर की घटना से लोगों में रोष
Representational Image | Pixabay

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में एक दिल को दहला देनेवाली  घटना सामने आई है. जहांपर एक दरिंदे ने हैवानियत की हदें पार कर दी. इस बदमाश ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर महिला का मर्डर कर दिया और इसके बाद शव के साथ रेप करके वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद नागपुर के लोगों में रोष फ़ैल गया है.

इस घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये अमानवीय कृत्य नागपुर के हुड्केश्वर पुलिस स्टेशन की हद में सामने आया है. नागपुर के लोगों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और महिला में अफेयर था. इस न्यूज को साम टीवी ने प्रकाशित किया है.ये भी पढ़े:Nagpur Shocker: छोटी बहन के सामने 9 साल की मासूम के साथ बलात्कार, चुप रहने के लिए थमाएं 20 रुपए, पुलिस दरिंदे की तलाश में जुटी

गुस्से में आरोपी ने महिला की हत्या कर दी

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी का नाम रोहित है और उसके मृत महिला के साथ प्रेम संबंध थे. महिला ने आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया. जिसके कारण उसने गुस्से में आकर महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद कपड़े उतारकर उसके शव के साथ बलात्कार किया और इसके बाद फरार हो गया.जब महिला की बेटी स्कूल से वापस आई तो ये इस बारें में लोगों को पता चला.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक़ महिला मध्य प्रदेश की थी.वह काम की तलाश में 6 साल पहले नागपुर आई थी. महिला का पति एक ढ़ाबे पर आचारी का काम करता है और महिला की बेटी सातवी क्लास में पढ़ती है. महिला का पति सुबह काम पर जाने के बाद आधी रात को घर आता था. महिला को शराब की लत भी थी. जिसके कारण परिसर के कुछ शराबी युवकों के साथ उसकी पहचान हुई. इसी दौरान आरोपी के साथ भी उसकी पहचान हुई और बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध हुए.वे अक्सर मिलते रहते थे. पति के काम पर जाने और बेटी के स्कूल जाने के बाद रोहित महिला से उसके घर पर मिलता था.

गुरुवार को भी पति के काम पर जाने के बाद महिला ने रोहित को फोन किया और शराब के साथ घर बुलाया.दोनों ने शराब पी और खाना खाया. नशे में रोहित ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. लेकिन महिला ने इनकार कर दिया. गुस्से में आकर रोहित ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.नशे में उसने शव के साथ दुष्कर्म किया और भाग गया.