भारत के बाद इस इस्लामिक देश में मोदी को एक सप्ताह में Google पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
पीएम मोदी (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली:  इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले राजनीतिज्ञों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आता है. वहीं मीडिया और सोशल मीडिया दोनों पर पीएम मोदी के बारे में सर्च किया जा रहा है. इसी चुनाव के बीच पीएम मोदी को भारत के अलावा इस्लामिक देश UAE में सर्च किया गया. सर्च की इस कड़ी में UAE के बाद नेपाल का नाम दूसरे स्थान पर है और उसके बाद कतर और ओमान का नंबर आता है.

वहीं सर्च के मामले में पाकिस्तान 9वें नंबर पर है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अप्रैल 2019 में ही संयुक्त अरब अमीरात ने  सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार जायेद मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया था. यह सम्मान देशों के राष्ट्रपतियों, राजाओं या अन्य प्रमुखों को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election Results 2019: अगर फिर आई मोदी सरकार तो इन दो राज्यों में हो सकता है तख्तापलट

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में महा एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी को भारी जीत मिलती दिख रही है. फिलहाल एग्जिट पोल हर बार सही नहीं रहा है कई बार परिणाम इनके कुछ और और रिजल्ट अलग रहे हैं. बता दें कि 23 मई को चुनाव के परिणाम अधिकारिक रूप से घोषित हो जाएंगे. जिसेक बाद पता चल जाएगा कि सत्ता की चाभी किसे पास होगी.