
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के खोड़ा के वंदना विहार में दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहांपर सड़क पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को एक कार सवार ने कुचल दिया. इस हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया. इस हादसे में छह साल के अंश की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना के बाद फरार आरोपी कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना की खबर सुनते ही बच्चे की मां बेहोश हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है कि बच्चा खेल रहा है और एक गाड़ी मोड़ से टर्न लेती है और सीधे बच्चे को कुचल देती है.ये भी पढ़े:Video: नगर निगम के टेम्पो ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, सामने खड़ी मासुम को कुचला, गाजियाबाद की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
कार सवार ने बच्चे को कुचला
गाजियाबाद में ड्राइवर ने बच्चे के ऊपर चढ़ाई गाड़ी मौके पर हुई मौत
— Priya singh (@priyarajputlive) March 21, 2025
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक़ खोड़ा के वंदना विहार इलाके में रहने वाले राम बहादुर मूलरूप से मैनपुरी के रहने वाले हैं. परिवार में पत्नी प्रीति चार बच्चे 11 साल का वीकेश 8 साल का रीतेश और 6 साल के दो जुड़वा बच्चे वंश व अंश थे. उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने ही श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी. गुरुवार शाम उनका बेटा अंश पड़ोस में चल रही कथा में जाकर प्रसाद खाने की बात कहने लगा. अंश की मां प्रीति ने उसे रोका और साथ चलने की बात कही, लेकिन अंश मां से पांच रुपये लेकर चला गया. जाते समय अंश ने कहा कि उसका भाई कथा में बैठा है. वह उसके पास ही जाकर बैठ जाएगा. घर से निकलने के बाद अंश ने पहले पांच रुपये के बिस्किट खरीदकर खाए थे. बिस्किट खाकर वह बीच सड़क पर बैठकर खेलने लगा.तभी सामने से तेज रफ्तार में कार आई और सड़क के बीच में बैठे बच्चे पर कार चढ़ा दी.
घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार
इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां बेहोश हो गई. आसपास के लोगों की मदद से अंश को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने अंश को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से कार चालक की पहचान की गई थी. कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था.पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार को हिरासत में लिया है.