Agra Shocker: पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा! मिट्टी के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत, कई घायल, आगरा जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

आगरा, उत्तर प्रदेश: राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चल रहे चंबल प्रोजेक्ट के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. शनिवार को यहां के बड़ा हादसा सामने आया है. मिट्टी ले जाने के लिए पहुंचे लोगों पर मिट्टी ढहने से 8 लोग दब गए. इनमें से 2 की मौत हो गई और कई घायल हो गए.राजस्थान की सीमा से सटे यूपी के दाउदपुर ग्राम पंचायत के पास चंबल प्रोजेक्ट के लिए करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था. इसी गड्ढे से पीली मिट्टी निकालने के लिए पहुंचे ग्रामीणों में से 8 लोग अचानक मिट्टी ढहने की वजह से उसमें दब गए.घटना होते ही आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और खुद ही मिट्टी हटाकर दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया.

काफी मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका. बता दें की इससे पहले भी इस तरह का हादसा उत्तर प्रदेश में सामने आया था.ये भी पढ़े:UP: मथुरा में मिट्टी खिसकने से बड़ा हादसा, 6 मकान गिरे; कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका (Watch Video)

मिट्टी के नीचे दबे लोग 

हॉस्पिटल में दो लोगों में तोड़ा दम

घायलों को फौरन भरतपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी थी. बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रशासन ने शुरू की जांच

हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस और यूपी के फतेहपुर सीकरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रशासन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि हादसा लापरवाही से हुआ या तकनीकी चूक से.