Video: पिछले कुछ दिनों से कई शहरों में मानसून का काफी जोरों पर है. शहर, गांवों में नदी, तालाब उफान पर रहे है. प्रशासन की कई कोशिशों के बाद भी युवक तालाब और नदी के पास जा रहे है और अपनी जान गंवा रहे है, ऐसी ही एक घटना नागपुर जिले के उमरेड के मकरधोकडा तालाब में सामने आई है. जिसमें एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
मृतक का नाम आकाश बताया जा रहा है और वह नागपुर के कलमना का रहनेवाला था. जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय तालाब के पास सैकड़ो लोग घुमने के लिए आएं हुए थे. जानकारी के मुताबिक़ 15 अगस्त के दिन आकाश अपने दोस्तों के साथ उमरेड के पास स्थित मकरधोकड़ा तालाब घुमने के लिए गया हुआ था. ये भी पढ़े :Alibagh: तालाब में नहाने गए दो लड़को की डूबने से मौत, अलीबाग के मूनवली तालाब की घटना
देखें वीडियो :
Shocking incident in Nagpur! A young stuntman's daredevil act goes horribly wrong, resulting in a tragic death by drowning in a lake. Watch the heart-stopping video at your own risk! 🤯#Nagpur #AtalBihariVajpayee #justiceformoumitadebnathpic.twitter.com/8TNLuLzkYs
— Gajan (@JayHind108) August 16, 2024
इसी दौरान नहाते समय तालाब की दीवार से पानी नीचे आ रहा था, आकाश अपने दोस्तों के साथ दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसके दोस्त नहीं चढ़ पाएं, लेकिन वह चढ़ गया, इसी समय ऊपर पहुंचकर उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में गिर गया, तैराकी नहीं आने की वजह से वह डूबने लगा, कुछ लोगों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई और डूबने से आकाश की मौत हो गई.
इस दौरान इस पूरी घटना का कई लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया, जो काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान वीडियो में अप सुन सकते, कुछ लोग कह रहे है, वो गिर गया, वो गिर गया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @JayHind108 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.