VIDEO: मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा पर खतरा! दिनदहाड़े BJP ऑफिस के पास युवती को युवक ने लगाएं कई थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा, रीवा में लोग देखते रहे तमाशा
Credit-(X,@DeeptiShar24006)

रीवा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रीवा से एक रोंगटे खड़े कर देनेवाला वीडियो सामने आया है. जहांपर एक युवती के साथ एक युवक खुलेआम मारपीट कर रहा है. युवक इसको कई थप्पड़ लगाता है. इसके बाद कई बार उसके बाल पकड़कर घसीटता भी है. इस वीडियो में हैरान करनेवाली बात ये है की इस दौरान कई लोग आसपास मौजूद होते है,लेकिन कोई भी इसे रोकने की कोशिश नहीं करता. ये भी जानकारी सामने आई है की जहांपर ये मारपीट हो रही है, वही पर बीजेपी का ऑफिस भी है. ये घटना ढेकहा की बताई जा रही है.

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फुट पड़ा है और लोगों ने इसपर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @DeeptiShar24006 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Fight in Spa Center: मसाज करने से किया मना तो ग्राहक ने महिला कर्मचारी के साथ की मारपीट, जूतों से की पिटाई, ग्वालियर का वीडियो आया सामने (Watch Video)

युवक ने युवती की बेरहमी से की पिटाई

भरे चौक में जमकर युवक ने युवती को पीटा

इस वीडियो में देख सकते है की युवक युवती को भरें चौक में सभी के सामने जमकर पीट रहा है. इस दौरान वह उसके बाल पकड़कर भी खींचता है और उसको इस दौरान कई थप्पड़ लगाता है. इस समय युवती का मोबाइल भी युवक ने छीन लिया और जमीन पर पटक दिया. जब युवती वहां से जाने लगती है तो वह उसे रोककर फिर पिटाई करता है.

घटना के बाद विपक्ष ने भी की कार्रवाई की मांग

इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने भी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा की,' रीवा में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि महिलाएं सड़क पर निकलने से भी डरने लगी है. उन्होंने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है.