Chain Snatching in Nashik: घर के सामने से युवक ने की चेन स्नैचिंग की कोशिश, बुजुर्ग महिला ने दौड़कर धर दबोचा, जमकर की आरोपी की पिटाई, नाशिक का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@lastanalysis)

नाशिक, महाराष्ट्र: शहरों में महिलाओं से मंगलसूत्र छीनने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. कई बार इस चोरी के दौरान महिलाएं घायल भी हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो नाशिक से सामने आया है. जहांपर एक युवक ने एक बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश. लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि चोर को लेने के देने पड़ गए और वह पकड़ा गया. इसके बाद महिला ने जमकर चोर की पिटाई कर दी.शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए और चोर की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस चोर के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उसने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @lastanalysis नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Satara Chain Snatching: पेन खरीदने के बहाने से आया बदमाश, दुकानदार महिला का मंगलसूत्र छिनकर भागा, सातारा में दिनदहाड़े चोरी (Watch Video)

मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले चोर को धर दबोचा

महिला आरोपी के पीछे दौड़ी और पकड़ा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी जैसे ही बाइक से भागने की कोशिश करता है, महिला फुर्ती से दौड़ती है और उसे पकड़ लेती है. वह युवक को मजबूती से पकड़कर गिरा देती है और खुद का मंगलसूत्र उससे वापस छीन लेती है.

आरोपी की पिटाई की

महिला ने आरोपी को भागने का कोई मौका नहीं दिया.वह लगातार उसे पकड़े रही और इस दौरान कुछ थप्पड़ भी जड़ दिए.युवक ने कई बार खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन महिला की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वह भाग नहीं सका. कुछ ही देर में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. महिला की सतर्कता और साहस ने न केवल उसका मंगलसूत्र बचाया, बल्कि आरोपी को भी पकड़वाया. पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है.