Pune Honey Trap: पुणे में एक सीनियर व्यक्ति को लुटनेवाली गैंग में एक पुलिस विभाग के सब-इंस्पेक्टर भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है. इस मामले में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी का नाम काशीनाथ उभे बताया जा रहा है. इस पूरे लुट मामले में अवंतिका सोनवने, पूनम पाटिल, आरती गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है.
जानकरी के मुताबिक़ पूनम पाटिल के खिलाफ कोल्हापुर के शाहुपुरी पुलिस स्टेशन में एक डॉक्टर को 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.इस गैंग ने कई लोगों को हनीट्रैप में फंसाने का शक पुलिस को है. इस घटना में कोथरुड में एक सीनियर व्यक्ति को जाल में फंसाकर एक महिला होटल में लेकर गई. ये भी पढ़े :Amravati: ‘मुझसे शादी नहीं की तो मैं तुझे और तेरे घरवालों को जान से मार दूंगा,’ एक तरफ़ा प्यार में युवक जहर लेकर पहुंचा युवती के घर, अमरावती के बडनेरा की घटना
इसके बाद खुद को पुलिस और हक्क आयोग का सदस्य बताकर सीनियर से मारपीट की गई. रेप का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की गई. इस व्यक्ति से 20 हजार रुपये की कैश और मोबाइल भी छीन लिया गया. 29 जुलाई को ये घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर मनोज बरुरे ने जांच शुरू की. होटल में महिला ने आधारकार्ड दिया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच करके अवंतिका सोनवने, पूनम पाटिल, आरती गायकवाड़ को हिरासत में लिया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया था, जिसमें एक कार दिखाई दी, तब पता चला की मुलशी के एक व्यक्ति के नाम पर ये गाड़ी है और जांच में पुलिस ने ये पाया इस गाड़ी का इस्तेमाल पुलिस सब -इंस्पेक्टर काशीनाथ उभे कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पुलिस अधिकारी को हिरासत में लिया. इस पुरे हनीट्रैप में पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.